businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

आंध्र प्रदेश: काकीनाडा में शुरू होगा भारत का पहला ग्रीन अमोनिया प्रोजेक्ट, 8,000 लोगों को मिलेगी नौकरी

Source : business.khaskhabar.com | Jan 16, 2026 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 andhra pradesh indias first green ammonia project to begin in kakinada creating 8000 jobs 784472अमरावती । आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू के नेतृत्व वाली सरकार ने शुक्रवार को घोषणा की कि राज्य में भारत का पहला और दुनिया का सबसे बड़ा ग्रीन अमोनिया संयंत्र शुरू किया जाएगा।  
एएम ग्रीन, काकीनाडा में 1.5 मिलियन टन प्रति वर्ष की प्लान्ड कैपेसिटी वाला ग्रीन हाइड्रोजन और ग्रीन अमोनिया कॉम्प्लेक्स लगा रहा है।
एएम ग्रीन के प्लांट का पहला बड़ा इक्विपमेंट लगाने का समारोह शनिवार को होना है। इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री नारा चंद्रबाबू नायडू और उपमुख्यमंत्री पवन कल्याण शामिल होंगे।
एक आधिकारिक बयान में कहा गया है कि कुल 10 बिलियन डॉलर के निवेश के साथ, एएम ग्रीन प्रोजेक्ट भारत में अब तक किए गए सबसे बड़े क्लीन-एनर्जी निवेशों में से एक है।
यह प्रोजेक्ट कंस्ट्रक्शन फेज के दौरान 8,000 नौकरियां लोगों को देगा। साथ ही ऑपरेशन्स के दौरान और रिन्यूएबल्स, लॉजिस्टिक्स, स्टोरेज और पोर्ट सर्विसेज जैसे संबंधित उद्योगों में बड़े पैमाने पर हाई स्किल रोजगार भी पैदा करेगा।
भारत के इतिहास में पहली बार, देश में बने ग्रीन एनर्जी मॉलिक्यूल्स को जर्मनी, जापान और सिंगापुर सहित ग्लोबल मार्केट में एक्सपोर्ट किया जाएगा, जिससे भारत और आंध्र प्रदेश दुनिया के मंच पर एक क्लीन एनर्जी एक्सपोर्टर के तौर पर मजबूती से अपनी जगह बना पाएंगे।
सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री नरेश लोकेश ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर लिखा कि आंध्र प्रदेश ग्रीन एनर्जी का सऊदी अरब बनने के और करीब आ जाएगा।
यह प्रोजेक्ट मौजूदा अमोनिया-यूरिया कॉम्प्लेक्स के ब्राउनफील्ड कन्वर्जन के जरिए डेवलप किया जा रहा है।
यह प्रोजेक्ट तीन चरणों में शुरू होगा और 2030 तक 1.5 मिलियन टन प्रति वर्ष तक पहुंच जाएगा।
एएम ग्रीन ने पहले ही यूनिपर (जर्मनी) सहित दुनिया की प्रमुख कंपनियों के साथ लॉन्ग टर्म सप्लाई एग्रीमेंट किए हैं और जापान और सिंगापुर की बड़ी कंपनियों के साथ बातचीत कर रही है।
काकीनाडा से ग्रीन अमोनिया का इस्तेमाल दुनियाभर में क्लीन शिपिंग फ्यूल, बिजली बनाने और ग्रीन हाइड्रोजन के रास्ते के तौर पर किया जाएगा, जिससे इंटरनेशनल डीकार्बनाइजेशन लक्ष्यों को सपोर्ट मिलेगा।
यह प्रोजेक्ट खास तौर पर आंध्र प्रदेश की क्षमता को दिखाता है कि वह एक ही राज्य से पूरी क्लीन एनर्जी वैल्यू चेन दे सकता है।
इस इंटीग्रेटेड सिस्टम में 7.5 किलोवॉट सौर और 2 किलोवॉट 24 घंटे रिन्यूएबल बिजली शामिल है, जिसे पंप्ड हाइड्रो स्टोरेज से सपोर्ट मिलेगा, जिसमें पिन्नापुरम में भारत का पहला ऐसा प्रोजेक्ट भी शामिल है।
--आईएएनएस
 

[@ ‘हवा-हवाई गर्ल’ ने राखी भाई से की हैं शादी, पहले से थी प्रेग्नेंट]


[@ मां-बाप का गाना सुन कोमा से जागी 4साल की बच्ची ]


[@ सेल्फ़ी का ऎसा पागलपन देख दंग रह जाएंगे...]