businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

2025 में भारी वैश्विक अस्थिरता के बाद भी एफडी से अधिक रिटर्न देने में सफल रहा शेयर बाजार 

Source : business.khaskhabar.com | Jan 10, 2026 | businesskhaskhabar.com Market News Rss Feeds
 despite significant global instability in 2025 the stock market managed to deliver returns higher than fixed deposits 783059नई दिल्ली । वर्ष 2025 में अमेरिकी टैरिफ, कई देशों के मध्य युद्ध से चलते पैदा हुई भारी अस्थिरता के बाद भी निफ्टी 10.51 प्रतिशत का रिटर्न देने में कामयाब रहा है। यह भारतीय शेयर बाजार की मजबूती को दिखाता है, जो कि मौजूदा समय में अर्थव्यवस्था के मजबूत संकेतों से संचालित है। 
मोतीलाल ओसवाल म्यूचुअल फंड की ओर से जारी एक रिपोर्ट में कहा गया कि छोटी अवधि में बाजार की चाल मिलीजुली रह सकती है, लेकिन कुछ चुनिंदा सेक्टर्स जैसे मेटल और ऑटोमोबाइल्स लंबी अवधि में आउटपरफॉर्म करते रहेंगे।
रिपोर्ट में बताया गया कि निफ्टी ने दिसंबर में 0.28 प्रतिशत का नकारात्मक रिटर्न दिया है। बेंचमार्क ने बीते तीन महीनों में 6.17 प्रतिशत और छह महीनों में 2.40 प्रतिशत का सकारात्मक रिटर्न दिया है।
निफ्टी नेक्स्ट 50 ने मासिक आधार पर अच्छा प्रदर्शन किया है और दिसंबर में 0.33 प्रतिशत का सकारात्मक रिटर्न दिया है।
इंडेक्स ने बीते तीन महीनों में 2.24 प्रतिशत, छह महीनों में 0.53 प्रतिशत और सालाना आधार पर 2.02 प्रतिशत का सकारात्मक रिटर्न दिया है।
इस बीच, निफ्टी मिडकैप 150 में दिसंबर के दौरान 0.53 प्रतिशत की गिरावट आई, लेकिन फिर भी इसने तीन महीनों में 5.89 प्रतिशत, छह महीनों में 1.31 प्रतिशत और एक वर्ष में 5.37 प्रतिशत का सकारात्मक रिटर्न दर्ज किया।
स्मॉल-कैप शेयरों पर दबाव बना रहा। निफ्टी स्मॉलकैप 250 दिसंबर में 0.29 प्रतिशत गिरा और छह महीनों में 6.25 प्रतिशत और एक वर्ष में 6.01 प्रतिशत का नकारात्मक रिटर्न दिया।
निफ्टी माइक्रोकैप 250 में दिसंबर के दौरान 2.46 प्रतिशत की अधिक तेज गिरावट देखी गई और इसमें वार्षिक आधार पर लगभग 10 प्रतिशत का नुकसान हुआ।
निफ्टी 500 इंडेक्स दिसंबर में 0.26 प्रतिशत गिरा, लेकिन एक साल में इसने 6.69 प्रतिशत का रिटर्न दिया है। वहीं, पिछले तीन और छह महीनों में, इंडेक्स ने क्रमशः 5.00 प्रतिशत और 1.08 प्रतिशत का रिटर्न दिया।
सेक्टर के हिसाब से, मेटल स्टॉक्स टॉप परफॉर्मर रहे। मेटल सेक्टर में दिसंबर में 8.5 प्रतिशत की बढ़त हुई और पिछले साल इसमें 29.11 प्रतिशत का मजबूत रिटर्न मिला।
ऑटो स्टॉक्स ने भी अच्छा प्रदर्शन किया, महीने के दौरान 1.49 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई और सालाना 23.45 प्रतिशत का शानदार रिटर्न दिया।
बैंकिंग स्टॉक्स स्थिर रहे, सालाना आधार पर 17 प्रतिशत का रिटर्न दिया, जबकि आईटी स्टॉक्स में मामूली बढ़त दर्ज की गई।
--आईएएनएस
 

[@ पति ने संबंध बनाने से किया इंकार तो पत्नी ये क्या कर बैठी...]


[@ आज के दिन अमिताभ बच्चन को मिला था दूसरा जन्म]


[@ बूझो तो जाने,ये चेहरा बच्ची का या बूढी का...]