businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

एम्ब्रेयर और अदाणी डिफेंस एंड एयरोस्पेस मिलकर भारत में रीजनल ट्रांसपोर्ट एयरक्राफ्ट इकोसिस्टम विकसित करेंगे 

Source : business.khaskhabar.com | Jan 27, 2026 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 embraer and adani defence and aerospace to develop regional transport aircraft ecosystem in india 787213नई दिल्ली । एम्ब्रेयर और अदाणी डिफेंस एंड एयरोस्पेस ने मंगलवार को भारत में एकीकृत रीजनल ट्रांसपोर्ट एयरक्राफ्ट इकोसिस्टम विकसित करने के लिए समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर साइन किए।  
इसका उद्देश्य देश में एयरक्राफ्ट मैन्युफैक्चरिंग, सप्लाई चेन और आफ्टरमार्केट सर्विसेज और पायलट ट्रेनिंग में साझेदारी करना है।
इस साझेदारी के माध्यम से, कंपनियों का लक्ष्य एक असेंबली लाइन स्थापित करना है, जिसके बाद आत्मनिर्भर भारत पहल और उड़ान रीजनल कनेक्टिविटी विजन के अनुरूप भारत के रीजनल ट्रांसपोर्ट एयरफ्राफ्ट (आरटीए) कार्यक्रम को आगे बढ़ाने के लिए स्वदेशीकरण में चरणबद्ध वृद्धि की जाएगी।
एम्ब्रेयर कमर्शियल एविएशन के प्रेसिडेंट और सीईओ अर्जन मेइजर ने कहा,"भारत एम्ब्रेयर के लिए एक महत्वपूर्ण बाजार है और यह साझेदारी हमारी एयरोस्पेस विशेषज्ञता को अदाणी की मजबूत औद्योगिक क्षमताओं और स्वदेशीकरण के प्रति प्रतिबद्धता के साथ जोड़ती है।"
मेइजर ने आगे कहा, "हम मिलकर भारत के आरटीए संबंधी महत्वाकांक्षाओं के समर्थन में सबसे व्यवहार्य, उन्नत और कुशल समाधानों का मूल्यांकन करेंगे और उनके कार्यान्वयन की क्षमता का आकलन करेंगे।"
अदाणी डिफेंस एंड एयरोस्पेस के निदेशक जीत अदाणी ने कहा, “रीजनल एविएशन आर्थिक विस्तार की रीढ़ है। उड़ान जैसी पहलों के कारण टियर 2 और टियर 3 शहरों में हवाई संपर्क में बदलाव आ रहा है, ऐसे में स्वदेशी क्षेत्रीय विमानन इकोसिस्टम जरूरी हो गया है।"
भारत में एम्ब्रेयर की उपस्थिति लगातार बढ़ रही है और देश में इसका लंबा इतिहास है। वर्तमान में वाणिज्यिक, रक्षा और व्यावसायिक विमानन क्षेत्रों में 11 प्रकार के लगभग 50 एम्ब्रेयर विमान कार्यरत हैं।
प्रस्तावित प्रणाली घरेलू मांग को पूरा करने के साथ-साथ इंजीनियरिंग, विनिर्माण, लॉजिस्टिक्स और सहायक सेवाओं में महत्वपूर्ण प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रोजगार सृजित करने के लिए तैयार की गई है।
अदाणी डिफेंस एंड एयरोस्पेस भारत की सबसे बड़ी एकीकृत निजी रक्षा और एयरोस्पेस कंपनी है, जो विभिन्न क्षेत्रों में महत्वपूर्ण क्षमताओं का निर्माण कर रही है और राष्ट्रीय सुरक्षा प्राथमिकताओं और वैश्विक आवश्यकताओं के अनुरूप स्वदेशी एयरोस्पेस और यूएवी विनिर्माण को बढ़ावा दे रही है।
--आईएएनएस
 

[@ यहां होती है चमगादडों की पूजा]


[@ अमिताभ बच्चन ने दी थी अनिल कपूर को यह सलाह, कहा था...]


[@ केसर स्वास्थ्य के लिए कई तरह से लाभकारी]


Headlines