businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

सोने और चांदी ने फिर बनाया नया ऑल-टाइम हाई, कीमतें करीब 27 हजार रुपए तक बढ़ीं

Source : business.khaskhabar.com | Jan 28, 2026 | businesskhaskhabar.com Commodity News Rss Feeds
 gold and silver reach new all time highs prices rise by nearly rs 27000 787457मुंबई । सोने और चांदी में रिकॉर्ड तेजी देखने को मिल रही है। मंगलवार को कीमतों में करीब 27,000 तक की बढ़त देखने को मिली है। 
 
इंडिया बुलियन ज्वेलर्स के मुताबिक, चांदी की कीमत 26,859 रुपए बढ़कर 3,44,564 रुपए प्रति किलो हो गई है, जो कि पहले 3,17,705 रुपए प्रति किलो थी।
वहीं, 24 कैरेट सोने का दाम 4,591 रुपए बढ़कर ऑल टाइम हाई 1,58,901 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया है, जो कि पहले 1,54,310 रुपए प्रति 10 ग्राम था। 22 कैरेट सोने की कीमत 1,41,348 रुपए प्रति 10 ग्राम से बढ़कर 1,45,553 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गई है।
18 कैरेट सोने का दाम 1,15,733 रुपए प्रति 10 ग्राम से बढ़कर 1,19,176 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गया है।
हाजिर बाजार के साथ एमसीएक्स पर भी सोने और चांदी की कीमतों में तेजी देखने को मिली है। सोने का 5 फरवरी 2026 के कॉन्ट्रैक्ट का दाम 1.54 प्रतिशत बढ़कर 1,58,440 रुपए हो गया है। चांदी के 05 मार्च 2026 के कॉन्ट्रैक्ट का दाम 8.54 प्रतिशत बढ़कर 3,63,299 रुपए हो गया है।
अंतरराष्ट्रीय बाजारों में सोने और चांदी की कीमतों में बिकवाली देखी जा रही है। सोने का दाम 0.15 प्रतिशत कम होकर 5,114 डॉलर प्रति औंस और चांदी का दाम 3.17 प्रतिशत कम होकर 111 डॉलर प्रति औंस हो गया है।
जानकारों ने कहा कि सोने और चांदी में तेजी का रुझान जारी है। इसकी वजह अमेरिकी टेरिफ के कारण वैश्विक अस्थिरता का बढ़ना है, जिससे सुरक्षित निवेश की मांग बढ़ गई है।
इसके अलावा मांग आपूर्ति से ज्यादा होने के कारण चांदी की कीमतों में सोने की अपेक्षा तेजी से बढ़ोतरी हो रही है। हाल के वर्षों में सोलर पैनल, ईवी और अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों में चांदी का उपयोग बढ़ने के कारण, सिल्वर की इंडस्ट्रियल मांग में तेज इजाफा देखने को मिला है।
--आईएएनएस
 

[@ मस्जिद में सिर्फ महिलाए पढती हैं नमाज,ऎसा क्यों]


[@ अभिनेत्री की सेल्फी में दिखा भूत!]


[@ गर्भावस्था के दौरान उल्टी, तो अपनाएं ये 5 उपाय]