businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

सोने की कीमत 1.50 लाख रुपए प्रति 10 ग्राम के पार, चांदी ने भी बनाया रिकॉर्ड

Source : business.khaskhabar.com | Jan 21, 2026 | businesskhaskhabar.com Commodity News Rss Feeds
 gold prices crossed ₹150 lakh per 10 grams and silver also hit a record high 785853नई दिल्ली। सोने और चांदी में तूफानी तेजी देखी जा रही है, जिससे दोनों कीमती धातुओं के दाम फिर से नए ऑल-टाइम हाई पर पहुंच गए हैं। इंडिया बुलियन ज्वेलर्स एसोसिएशन (आईबीजेए) के मुताबिक, 24 कैरेट सोने का दाम 6,818 रुपए बढ़कर ऑल-टाइम हाई 1,54,227 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गया है, जो कि पहले 1,47,409 रुपए प्रति 10 ग्राम था। 22 कैरेट सोने की कीमत 1,35,027 रुपए प्रति 10 ग्राम से बढ़कर 1,41,272 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गई है। 18 कैरेट सोने का दाम 1,10,557 रुपए प्रति 10 ग्राम से बढ़कर 1,15,670 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गया है। 

चांदी का दाम 9,752 रुपए बढ़कर ऑल-टाइम हाई 3,19,097 रुपए प्रति किलो हो गया है, जो कि पहले 3,09,345 रुपए प्रति किलो था। हाजिर के साथ वायदा बाजार में भी सोने और चांदी की कीमतों में तेज उछाल दर्ज किया गया है। सोने के 05 फरवरी 2026 के कॉन्ट्रैक्ट का दाम 4.67 प्रतिशत बढ़कर 1,57,600 रुपए हो गया है। चांदी के 5 मार्च 2026 के कॉन्ट्रैक्ट का दाम 2.09 प्रतिशत बढ़कर 3,30,447 रुपए हो गया है। 

अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने और चांदी की कीमतों में मिलाजुला कारोबार हो रहा है। सोने का दाम 2.24 प्रतिशत बढ़कर 4,872 डॉलर प्रति औंस और चांदी का दाम 0.34 प्रतिशत कम होकर 94.32 डॉलर प्रति औंस हो गया है। सोने और चांदी में तेजी की वजह वैश्विक स्तर पर अस्थिरता का बढ़ना है। हाल ही में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की ओर से यूरोप पर टैरिफ लगाने के ऐलान के बाद से इसमें और इजाफा हुआ है। इसके अलावा सुरक्षित निवेश मांग और केंद्रीय बैंकों की खरीदारी जैसे कारक सोने की मांग को बढ़ा रहे हैं। वहीं, सोरल पैनल और ईवी में बड़ी मात्रा में इस्तेमाल होने के चलते चांदी की इंडस्ट्रियल मांग दुनिया में तेजी से बढ़ रही है। -आईएएनएस

[@ ये है "भूतिया" जंगल,जान देने आते है लोग]


[@ घर का डॉक्टर एलोवीरा]


[@ मां-बाप का गाना सुन कोमा से जागी 4साल की बच्ची ]