businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

गूगल ने जीमेल में शुरू किए जेमिनी आधारित नए एआई फीचर

Source : business.khaskhabar.com | Jan 09, 2026 | businesskhaskhabar.com Gadget News Rss Feeds
 google launches new gemini based ai features in gmail 782716नई दिल्ली । गूगल ने अपने ईमेल प्लेटफॉर्म जीमेल में जेमिनी तकनीक पर आधारित नए एआई फीचर 'एआई इनबॉक्स' शुरू करने की घोषणा की है। इन नए फीचर्स का उद्देश्य यूजर्स को ज्यादा उपयोगी और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान करना है। 
कंपनी ने कहा है कि ये नए फीचर फिलहाल अमेरिका में जीमेल यूजर्स के साथ-साथ गूगल एआई प्रो और अल्ट्रा सब्सक्राइबर्स के लिए शुरू किए गए हैं।
जीमेल के प्रोडक्ट वाइस प्रेसिडेंट ब्लेक बार्न्स ने एक ब्लॉग पोस्ट में कहा कि अभी ये फीचर्स अंग्रेजी भाषा में उपलब्ध हैं और आने वाले महीनों में हम इन्हें दूसरी भाषाओं और देशों में भी लॉन्च करने की योजना बना रहे हैं।
एआई इनबॉक्स एक तरह से व्यक्तिगत ब्रीफिंग की तरह काम करता है, जो यूजर्स को जरूरी कामों की याद दिलाता है और महत्वपूर्ण ईमेल को सामने लाता है। यह फीचर उन लोगों के ईमेल को प्राथमिकता देता है जिनसे आप अक्सर बात करते हैं, जो आपके कॉन्टेक्ट लिस्ट में हैं या जिनसे आपके संबंध महत्वपूर्ण हैं।
गूगल ने बताया कि यह सारा विश्लेषण पूरी सुरक्षा और गोपनीयता के साथ किया जाता है और यूजर्स का डेटा पूरी तरह उसके नियंत्रण में रहता है। फिलहाल इस फीचर को कुछ चुनिंदा यूजर्स के लिए परीक्षण के रूप में उपलब्ध कराया गया है।
जब आप कई जवाबों वाला कोई ईमेल खोलते हैं, तो जीमेल उस पूरी बातचीत को कुछ मुख्य बिंदुओं के संक्षिप्त सारांश में बदल देगा, जिससे यूजर को जल्दी समझ आ जाएगा कि बातचीत में क्या जरूरी बातें हुई हैं।
इसके अलावा, अगर यूजर अपने इनबॉक्स से कोई सवाल पूछता है, तो जेमिनी एआई उसकी मदद से सीधा और आसान उत्तर देगा। यह सुविधा सभी यूजर्स के लिए बिना किसी शुल्क के उपलब्ध कराई जा रही है।
अब सभी यूजर 'हेल्प मी राइट' फीचर का उपयोग कर सकते हैं, जिससे वे नए ईमेल लिख सकते हैं या पुराने ईमेल को बेहतर बना सकते हैं। इसके साथ ही सुझाए गए रिप्लाई (स्मार्ट रिप्लाई का अपडेटेड वर्जन) फीचर को भी नया रूप दिया गया है, जो बातचीत के अनुसार एक क्लिक में सही जवाब देता है।
ये दोनों सुविधाएं सभी के लिए मुफ्त हैं। वहीं, प्रूफरीड फीचर केवल गूगल एआई प्रो और अल्ट्रा सब्सक्राइबर्स लेने वालों के लिए उपलब्ध है।
अगले महीने कंपनी 'हेल्प मी राइट' फीचर को अपडेट करेगी। इसके लिए यह यूजर के दूसरे गूगल ऐप्स से जानकारी लेकर बेहतर सुझाव देगा।
गूगल ने बताया कि आज दुनिया भर में 3 अरब लोग जीमेल का इस्तेमाल करते हैं। स्मार्ट रिप्लाई और एआई आधारित स्पैम रोकने जैसी सुविधाओं से एआई पहले से ही जीमेल का अहम हिस्सा बना हुआ है।
--आईएएनएस
 

[@ फिल्म इंडस्ट्री में सेक्स रैकेट का धंधा पांव पसारता जा रहा है,फंसी ये 11 एक्ट्रेस]


[@ हरिद्वार में है भटके हुए देवता का मंदिर]


[@ हनुमानजी व शनिदेव के बीच क्या है रिश्ता]