businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

भारतीय शेयर बाजार बड़ी गिरावट के साथ बंद; सेंसेक्स 1,065 अंक लुढ़का

Source : business.khaskhabar.com | Jan 20, 2026 | businesskhaskhabar.com Market News Rss Feeds
 indian stock market closes with sharp decline sensex plunges 1065 points 785463मुंबई । बढ़ती वैश्विक अस्थिरता के चलते भारतीय शेयर बाजार में मंगलवार को बड़ी बिकवाली देखने को मिली। दिन के अंत में सेंसेक्स 1,065.71 अंक या 1.28 प्रतिशत कम होकर 82,180.47 और निफ्टी 353.00 अंक या 1.38 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 25,232.50 पर बंद हुआ।  
बाजार में गिरावट का नेतृत्व रियल्टी और कंज्यूमर ड्यूरेबल्स और डिफेंस शेयरों ने किया। सूचकांकों में निफ्टी रियल्टी 5.04 प्रतिशत, निफ्टी कंज्यूमर ड्यूरेबल्स 2.80 प्रतिशत, निफ्टी इंडिया डिफेंस 2.78 प्रतिशत, निफ्टी ऑटो 2.48 प्रतिशत, निफ्टी एनर्जी 2.22 प्रतिशत, निफ्टी पीएसई 2.14 प्रतिशत और निफ्टी आईटी 2.08 प्रतिशत की गिरावट के साथ बंद हुआ। 
शेयर बाजार में करीब सभी सूचकांक लाल निशान में बंद हुए हैं। 
लार्जकैप के साथ-साथ मिडकैप और स्मॉलकैप में बिकवाली देखने को मिली। निफ्टी स्मॉलकैप 100 इंडेक्स 489.65 अंक या 2.85 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 16,701.05 और निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 1,562.30 अंक या 2.62 प्रतिशत की गिरावट के साथ 58,085.35 अंक पर था। 
सेंसेक्स पैक में इटरनल (जोमैटो), बजाज फाइनेंस, पावर ग्रिड, एक्सिस बैंक, भारती एयरटेल, बीईएल, कोटक महिंद्रा, ट्रेंट, एशियन पेंट्स, एमएंडएम, बजाज फिनसर्व, टाटा स्टील और टेक महिंद्रा लूजर्स थे। केवल एचडीएफसी बैंक ही हरे निशान में बंद हुआ है। 
बाजार के जानकारों के मुताबिक, बाजार में गिरावट की मुख्य वजह वैश्विक व्यापार फिर से टैरिफ को लेकर चिंताओं का उभरना है। अमेरिका-यूरोप के बीच ग्रीनलैंड को लेकर बढ़े तनाव के कारण अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कई प्रमुख यूरोपीय देशों पर टैरिफ लगाने का ऐलान किया है। 
इसके अलावा, एफआईआई की लगातार बिकवाली के कारण भी बाजार पर दबाव बना हुआ है। साथ ही, तीसरी तिमाही में कंपनियों की ओर से मिलेजुले नतीजे पेश किए जाने के कारण निवेशकों का सेंटीमेंट प्रभावित हुआ है।
बाजार की शुरुआत गिरावट के साथ हुई थी। खबर लिखे जाने तक 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 214 अंक यानी 0.26 प्रतिशत की गिरावट के साथ 83,032 पर कारोबार कर रहा था, तो वहीं निफ्टी 77 अंक यानी 0.3 प्रतिशत की गिरावट के साथ 25,508 पर था।
--आईएएनएस 

[@ इस गुफा का चमत्कार सुनकर रह जाएंगे दंग]


[@ सुनील दत्त के कारण मिला बॉलीवुड को मशहूर कॉमेडियन जॉनी लीवर]


[@ कमाल के टिप्स पाएं: खूबसूरत कमसिन त्वचा]