businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

भारतीय शेयर बाजार हरे निशान में खुला,  मेटल स्टॉक्स में खरीदारी 

Source : business.khaskhabar.com | Jan 23, 2026 | businesskhaskhabar.com Market News Rss Feeds
 indian stock market opens in green metal stocks see buying 786215मुंबई । भारतीय शेयर बाजार की शुरुआत शुक्रवार को सपाट हुई। सेंसेक्स 28 अंक की मामूली बढ़त के साथ 82,335 और निफ्टी 55 अंक की बढ़त के साथ 25,344 पर खुला।  
शुरुआती कारोबार में मेटल और आईटी जैसे सूचकांक बाजार में तेजी का नेतृत्व कर रहे हैं। इसके अलावा हेल्थकेयर, फार्मा, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स, कमोडिटीज, प्राइवेट बैंक और ऑटो हरे निशान में थे।
दूसरी तरफ, रियल्टी, एनर्जी, एफएमसीजी, पीएसयू बैंक, इंडिया डिफेंस, ऑयल एंड गैस और इन्फ्रा शेयरों के सूचकांक लाल निशान में थे।
लार्जकैप के साथ मिडकैप और स्मॉलकैप में भी तेजी के साथ कारोबार हो रहा है। निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 131 अंक या 0.25 अंक की तेजी के साथ 58,322 और निफ्टी स्मॉलकैप 100 इंडेक्स 34 अंक या 0.20 प्रतिशत की तेजी के साथ 16,711 पर था।
सेंसेक्स पैक में टीसीएस, एचसीएल टेक, टेक महिंद्रा, बजाज फाइनेंस, इन्फोसिस, कोटक महिंद्रा बैंक, मारुति सुजुकी, भारती एयरटेल, एमएंडएम, ट्रेंट, आईटीसी और एचडीएफसी बैंक गेनर्स थे। इंडिगो, पावर ग्रिड, एक्सिस बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, एलएंडटी और एसबीआई लूजर्स थे।
ज्यादातर अंतरराष्ट्रीय बाजारों में तेजी के साथ कारोबार हो रहा है। शंघाई, टोक्यो, हांगकांग और सोल हरे निशान में थे। हालांकि, जकार्ता लाल निशान में था। अमेरिकी शेयर बाजार गुरुवार को हरे निशान में बंद हुए थे।
एफआईआई की बिकवाली और डीआईआई की खरीदारी का ट्रेंड गुरुवार को भी जारी रहा। एफआईआई ने 2,549.80 करोड़ रुपए के शेयरों की बिकवाली की, जबकि डीआईआई ने 4,222.98 करोड़ रुपए के शेयरों की खरीदारी की।
जानकारों का कहना है कि एफआईआई की बिकवाली और डीआईआई की खरीदारी का ट्रेंड 2026 में भी जारी रहने की उम्मीद है, जब तक कंपनियों के नतीजे उम्मीद से अच्छे नहीं आते या फिर सरकार की ओर से बाजार में विदेशी निवेश आकर्षित करने के लिए कोई नई छूट नहीं दी जाती।
--आईएएनएस 

[@ झील के पानी में हाथ डालते ही उठने लगी आग की लपटे!]


[@ ये जेट साइकिल उडा देगी आपके होश]


[@ गुणकारी अंगूर,जानिए इसके 5 लाभ]