businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

भारत-यूएस व्यापारिक वार्ता के बीच पीयूष गोयल अमेरिकी राजदूत सर्जियो गोर और सीनेटर स्टीव डेन्स से मिले

Source : business.khaskhabar.com | Jan 20, 2026 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 piyush goyal meets us ambassador sergio gor and senator steve daines amidst india us trade talks 785336नई दिल्ली । भारत-यूएस द्विपक्षीय व्यापारिक वार्ता के बीच सोमवार को केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने सोमवार को अमेरिकी राजदूत सर्जियो गोर और सीनेटर स्टीव डेन्स से मुलाकात की। 
इस बैठक के बाद गोयल ने कहा कि उनके बीच दोनों देशों के द्विपक्षीय संबंधों पर काफी सार्थक बातचीत हुई है।
इस बैठक की जानकारी देते हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर गोयल ने लिखा, "अपने अच्छे दोस्तों, अमेरिकी सीनेटर स्टीव डेन्सऔर भारत में अमेरिकी राजदूत सर्जियो गोर से दोबारा मिलकर बहुत खुशी हुई। हमारे द्विपक्षीय संबंधों पर विचारों का सार्थक आदान-प्रदान हुआ।"
इससे पहले गोर ने कहा था कि भारत और अमेरिका ट्रेड बातचीत में सक्रिय रूप से शामिल हैं। उन्होंने यह भी कहा कि हालांकि ट्रेड भारत-अमेरिका संबंधों के लिए बहुत महत्वपूर्ण है, लेकिन दोनों देश सुरक्षा, आतंकवाद विरोधी, एनर्जी, टेक्नोलॉजी, शिक्षा और स्वास्थ्य जैसे अन्य बहुत महत्वपूर्ण क्षेत्रों में भी मिलकर काम करते रहेंगे।
वहीं, हाल ही में भारत के वाणिज्य सचिव राजेश अग्रवाल ने कहा कि भारत-अमेरिका ट्रेड डील का पहला चरण अंतिम रूप लेने के काफी करीब है। हालांकि, इसके लिए कोई भी टाइमलाइन नहीं तय की गई है।
दिसंबर के आखिरी हफ्ते में भारत के पीयूष गोयल और यूएस के व्यापार प्रतिनिधि (यूएसटीआर) जेमिसन ग्रीर के बीच एक वर्चुअल मीटिंग हुई थी और दोनों तरफ की बातचीत करने वाली टीमें सहमति बनाने के लिए लगातार बातचीत कर रही हैं।
भारत, अमेरिका के साथ कई अन्य देशों के बीच फ्री ट्रेड एग्रीमेंट (एफटीए) के लिए बातचीत कर रहा है।
भारत और यूरोपियन यूनियन (ईयू) के बीच एफटीए इस महीने के आखिर में शीर्ष यूरोपीय नेताओं के दौरे पर हो सकता है, जो कि 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के प्रमुख अतिथि हैं।
करीब एक हफ्ते पहले वाणिज्य सचिव राजेश अग्रवाल ने पत्रकारों से कहा कि भारत और ईयू एफटीए पर बातचीत के अंतिम चरण में है और गणतंत्र दिवस परेड के एक दिन बाद, 27 जनवरी को होने वाली शीर्ष नेतृत्व की बैठक से पहले शेष मुद्दों को सुलझाने पर विचार कर रहे हैं।
उन्होंने आगे बताया कि भारत और ईयू के बीच हुए एफटीए के 24 चैप्टर्स में से 20 पर बातचीत को अंतिम रूप दे दिया गया है और बाकी बचे मुद्दों को वार्ताकारों द्वारा जल्दी ही सुलझा लिया जाएगा।
यूरोपियन काउंसिल के अध्यक्ष एंटोनियो लुइस सैंटोस दा कोस्टा और ईयू की अध्यक्ष उर्सुला वॉन डेर लेयेन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निमंत्रण पर 25 से 27 जनवरी तक भारत की आधिकारिक यात्रा पर रहेंगे और 26 जनवरी को भारत के 77वें गणतंत्र दिवस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे। इसके बाद दोनों नेता अगले दिन भारत-यूरोपीय संघ शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे।
--आईएएनएस
 

[@ ब्यूटी टिप्स:लगे अपनी उम्र से 5 साल कम ]


[@ खुलासा! गुप्त यूएफओ में दर्ज है ब्रिटेन में आए थे एलियन]


[@ अमिताभ बच्चन ने दी थी अनिल कपूर को यह सलाह, कहा था...]