businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

राजस्थान : रीजनल एआई इम्पैक्ट कॉन्फ्रेंस का मकसद एआई इकोसिस्टम और इनोवेशन को बढ़ावा देना

Source : business.khaskhabar.com | Jan 05, 2026 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 rajasthan regional ai impact conference aims to boost ai ecosystem and innovation 781436नई दिल्ली । 6 जनवरी को होने वाले राजस्थान 'रीजनल एआई इम्पैक्ट कॉन्फ्रेंस 2026' में अहम घोषणाएं होंगी और मेमोरेंडम ऑफ अंडरस्टैंडिंग (एमओयूएस) पर साइन किए जाएंगे। कार्यक्रम का मकसद राज्य के एआई इकोसिस्टम को मजबूत करना, इनोवेशन को बढ़ावा देना और प्रायोरिटी वाले सेक्टर्स में एआई को अपनाने की रफ्तार बढ़ाना है। 
देश में 'इंडिया एआई इम्पैक्ट समिट 2026' की तैयारी के तहत, राजस्थान रीजनल एआई इम्पैक्ट कॉन्फ्रेंस 2026 जयपुर में होगी।
आईटी मंत्रालय ने कहा कि यह कॉन्फ्रेंस एक अहम रीजनल प्लेटफॉर्म के तौर पर काम करेगी, जिसमें यह पता लगाया जाएगा कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस गवर्नेंस रिफॉर्म, आर्थिक विकास, इनोवेशन और समावेशी विकास को कैसे आगे बढ़ा सकता है।
इसमें सीनियर लीडरशिप हिस्सा लेगी, जिसमें आईटी और इलेक्ट्रॉनिक्स मंत्री अश्विनी वैष्णव, इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी राज्य मंत्री जितिन प्रसाद, राजस्थान के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा, और राजस्थान सरकार में आईटी और संचार कैबिनेट मंत्री राज्यवर्धन राठौड़ शामिल हैं।
एजेंडा में पब्लिक सर्विस डिलीवरी और गवर्नेंस के लिए एआई, नैतिक और जिम्मेदार एआई, एआई और रोजगार और कौशल का भविष्य, और राजस्थान के एआई स्टार्टअप और इनोवेशन इकोसिस्टम के उभरने पर हाई-लेवल सेशन शामिल होंगे।
चर्चाओं में डिजिटल ट्विन्स और एआई-आधारित इंफ्रास्ट्रक्चर प्लानिंग जैसे एडवांस्ड एप्लिकेशन और इस बारे में रणनीतिक सवालों पर भी विचार किया जाएगा कि क्या एआई भारत को आउटसोर्सिंग-आधारित मॉडल से दुनिया भर में बेहतरीन इंटेलेक्चुअल प्रॉपर्टी बनाने की दिशा में आगे बढ़ा सकता है।
आईटी मंत्रालय ने बताया कि इसके अलावा, विशेषज्ञ ग्लोबल एआई, नेशनल एआई और रीजनल एआई रणनीतियों पर अपने विचार साझा करेंगे, जिसमें आईआईटी जोधपुर द्वारा एक खास एकेडमिक और रिसर्च नजरिया पेश किया जाएगा, जो स्थानीय स्तर पर आधारित लेकिन विश्व स्तर पर प्रासंगिक एआई समाधानों को आकार देने में संस्थानों की भूमिका पर प्रकाश डालेगा।
इस बीच, इंडियाएआई, असम सरकार और आईआईटी गुवाहाटी के सहयोग से, 5-6 जनवरी, 2026 को आईआईटी गुवाहाटी कैंपस में ह्यूमन कैपिटल वर्किंग ग्रुप की मीटिंग आयोजित करेगा।
एआई को एक पब्लिक यूटिलिटी के रूप में मानने के उद्देश्य पर आधारित, वर्किंग ग्रुप की मीटिंग एआई-आधारित वर्कफोर्स ट्रांजिशन के लिए समावेशी, स्केलेबल और जिम्मेदार तरीकों को डिजाइन करने पर ध्यान केंद्रित करेगी।
चर्चाओं में शिक्षा सुधार, जेंडर-रिस्पॉन्सिव एआई रणनीतियों और मानवीय क्षमताओं के डोमेन-विशिष्ट संवर्धन पर विशेष जोर दिया जाएगा, यह सुनिश्चित करते हुए कि एआई को अपनाने से मानवीय क्षमता मजबूत हो, न कि वह विस्थापित हो।
--आईएएनएस
 

[@ क्या आप जानते है खांसी का इलाज है चॉकलेट!]


[@ इन बातों का रखें ध्यान, भरे रहेंगे धन के भंडार]


[@ अमिताभ बच्चन ने दी थी अनिल कपूर को यह सलाह, कहा था...]