न्यूयॉर्क। रिसर्चर्स (शोधकर्ताओं) ने एक नया सॉफ्टवेयर सिस्टम विकसित किया है। यह स्मार्टफोन को ऑगमेंटेड रियलिटी (एआर) पोर्टल्स में बदल देता है, जिससे यूजर्स वर्चुअल बिल्डिंग ब्लॉक्स, फर्नीचर और अन्य ऑब्जेक्ट्स को रियल-वल्र्ड बैकड्रॉप में रखने में सक्षम होते हैं, और अपने हाथों का इस्तेमाल कर उन ऑब्जेक्ट्स को इधर-उधर कर सकता है, जैसे की वह वास्तव में वहां मौजूद हो। ब्राउन विश्वविद्यालय के रिसर्चर्स ने कहा कि पोर्टल-बेल नाम का नया सिस्टम कलाकारों, डिजाइनरों, खेल डेवलपर्स और अन्य लोगों को एआर के साथ प्रयोग करने के लिए एक टूल के तौर पर काम कर सकता है।[@ ये कैसी टीचर...11 साल के स्टूडेंट को भेजती थी अश्लील मैसेज]
[@ भटकती आत्मा के साए में घिर गईं अंगूरी भाभी, ठकुराइन की आत्मा...]
[@ जानिए क्यों ये आदमी 25 सालों से खा रहा है मिट्टी]