businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

आम बजट 2026-27: एक फरवरी को देश के सबसे नए एक्सचेंज एमएसई में भी होगा कारोबार, कर पाएंगे शेयरों की खरीद-बिक्री   

Source : business.khaskhabar.com | Jan 20, 2026 | businesskhaskhabar.com Market News Rss Feeds
 union budget 2026 27 trading to take place on february 1st at the countrys newest exchange mse shares can be bought and sold 785455मुंबई । देश के सबसे नए स्टॉक एक्सचेंज मेट्रोपॉलिटन स्टॉक एक्सचेंज (एमएसई) में भी आम बजट के दिन एक फरवरी को कारोबार होगा। यह जानकारी एक्सचेंज की ओर से दी गई।  
एक फरवरी 2025 को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की ओर से आम बजट 2026-27 संसद में पेश किया जाएगा।
एमएसई की ओर से जारी किए गए सर्कुलर में कहा गया, "आम बजट पेश होने के कारण एक फरवरी को मानक समय के अनुसार लाइव ट्रेडिंग सत्र का आयोजन किया जाएगा।"
एक अन्य सर्कुलर में एमएसई ने कहा कि एक फरवरी को इक्विटी डेरिवेटिव्स सेगमेंट में भी ट्रेडिंग होगी।
एमएसई से पहले बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) भी बजट के दिन स्पेशल ट्रेडिंग सत्र आयोजित करने की घोषणा कर चुके हैं।
बीएसई और एनएसई की तरह एमएसई में सुबह 9 बजे से लेकर सुबह 9:08 तक का प्री ओपनिंग सत्र होगा, जबकि सामान्य ट्रेडिंग सुबह 9:15 बजे से लेकर शाम 3:30 बजे तक होगी।
इससे पहले नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) की ओर से जारी किए गए सर्कुलर में कहा गया, "केंद्रीय बजट के चलते, सदस्यों से अनुरोध है कि वे ध्यान दें कि एक्सचेंज 1 फरवरी, 2026 को मानक बाजार समय (सुबह 9:15 बजे से दोपहर 3:30 बजे तक) के अनुसार लाइव ट्रेडिंग सत्र आयोजित करेगा।"
इक्विटी सेगमेंट के अलावा, बजट दिवस पर एफएंडओ और कमोडिटी डेरिवेटिव्स भी खुले रहेंगे।
बीएसई ने एक अलग सर्कुलर में कहा कि ट्रेडिंग सदस्यों को सूचित किया जाता है कि टी+0 सेटलमेंट सत्र और सेटलमेंट डिफॉल्ट के लिए नीलामी सत्र रविवार, 1 फरवरी, 2026 को आयोजित नहीं किए जाएंगे।
केंद्रीय बजट वित्त मंत्री द्वारा एक फरवरी को सुबह 11 बजे पेश किया जाएगा। यह 2000 के बाद पहली बार है कि केंद्रीय बजट संसद में रविवार को पेश किया जाएगा। इससे पहले 2025 में, सीतारमण ने शनिवार को बजट पेश किया था और दिवंगत अरुण जेटली के नेतृत्व में 2015 का बजट भी 28 फरवरी, 2015 को शनिवार को पेश किया गया था।
--आईएएनएस
 

[@ इस महिला ने की बिल्लियों से शादी, क्यों ...]


[@ शबाना आजमी को शुरुआती दिनों में इस एक्टर से मिली थी फटकार]


[@ अरे वाह...बकरी के बच्चे के साथ योगा:देखें PIX]