businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

वेदांता लिमिटेड ने तीसरी तिमाही में दर्ज किए रिकॉर्ड तोड़ आंकड़ेः मुनाफ़ा बढ़कर ₹7,807 करोड़ पर पहुंचा

Source : business.khaskhabar.com | Jan 29, 2026 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 vedanta limited reports record breaking third quarter profit at 7807 crore 787845मुंबई। वेदांता लिमिटेड ने 31 दिसम्बर 2025 को समाप्त होने वाली तीसरी तिमाही एवं नौ महीनों की अवधि के लिए अपने अलेखापरीक्षित समेकित परिणामों की गुरुवार को घोषणा की। कर के बाद मुनाफ़ा 60 फीसदी सालाना बढ़कर ₹7,807 करोड़ तक पहुंच गया। कंपनी ने रिकॉर्ड स्तर का तिमाही एबिट्डा ₹15,171 करोड़ दर्ज किया, जो सालाना आधार पर 34% की वृद्धि को दर्शाता है। यह प्रदर्शन मार्जिन में 629 बेसिस पॉइंट्स के विस्तार के परिणामस्वरूप मार्जिन 41%* तक पहुँचने से समर्थित रहा। 

कंपनी ने अब तक का अधिकतम त्रैमासिक राजस्व ₹45,899 करोड़ दर्ज किया, जिसमें 19 फीसदी सालाना की बढ़ोतरी हुई है। वेदांता का नेट डेब्ट टू एबिट्डा रेशो 1.40x से बेहतर होकर 1.23x पर पहुंच गया, साथ ही रिटर्न ऑन कैपिटल एम्प्लॉयड 27 फीसदी पर रहा, इसमें सालाना 296 बीपीएस की बढ़ोतरी हुई। वेदांता के डिमर्जर से जुड़े एनसीएलटी आदेश के बाद, क्रिसिल और इक्रा दोनों ने कंपनी की क्रेडिट रेटिंग को AA स्तर पर बरकरार रखा है। 

वेदांता ने वित्तीय वर्ष 26 के नौ महीनों में ग्रोथ कैपेक्स में तकरीबन USD 1.3 बिलियन का निवेश किया। कंपनी ने तिमाही के दौरान संचालन का मजबूत प्रदर्शन दिया है, सभी मुख्य कारोबारों में रिकॉर्ड उत्पादन दर्ज किया गया। एलुमिनियम का त्रैमासिक उत्पादन अब तक का अधिकतम 620 किलोटन रहा, जिसमें 1 फीसदी सालाना की बढ़ोतरी हुई। वहीं एलुमिना का उत्पादन 57 फीसदी सालाना की बढ़ोतरी के बाद रिकॉर्ड 794 किलोटन पर पहुंच गया। ये आंकड़े संचालन की बेहतर दक्षता एवं सुधार की दिशा में की गई पहलों की पुष्टि करते हैं। 

जिंक इंडिया ने अब तक अधिक अधिकतम तीसरी तिमाही का खनित धातु उत्पादन 276 किलोटन दर्ज किया, जिसमें 4 फीसदी सालाना की बढ़ोतरी हुई। इसी तरह रिफाइन्ड मैटल का उत्पादन भी 4 फीसदी सालाना की दर से बढ़कर 270 किलोटन पर पहुंच गया। गौरतलब है कि जिंक इंडिया ने पिछले पांच सालों में तीसरी तिमाही की सबसे कम उत्पादन लागत दर्ज की है, जो 10 फीसदी सालाना की दर से कम होकर 940 डॉलर प्रति टन पर पहुंच गई है। 

ज़िंक इंटरनेशन संचालन में भी उत्पादन 28 फीसदी सालाना बढ़कर 59 किलोटन पर पहुंच गया। आयरन ओर के कारोबार ने 1.2 मिलियन टन का त्रैमासिक सीलेबल ओर उत्पादन दर्ज किया, जिसमें 3 फीसदी सालाना की बढ़ोतरी हुई। वहीं पिग आयरन का उत्पादन 6 फीसदी सालाना बढ़ोतरी के बाद 229 किलोटन पर पहुंचा। कॉपर कैथोड़ का उत्पादन सालाना बढ़कर 45 किलोटन पर पहुंच गया, यह पिछले सात सालों में अधिकतम त्रैमासिक उत्पादन रहा। फेरो क्रोम का उत्पादन 32 फीसदी सालाना की ज़बरदस्त बढ़ोतरी के बाद 24 किलोटन पर पहुंचा। 

पावर व्यवसाय ने मजबूत प्रदर्शन किया, जिसमें बिक्री में सालाना आधार पर 61 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई। वेदांता ने तिमाही के दौरान कई महत्वपूर्ण उपलब्धियां हासिल की हैं। कंपनी को इसके प्रस्तावित डीमर्जर क लिए माननीय एनसीएलटी से अनुमोदन मिल गया है, जो दीर्घकालिक मूल्य सृजन की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।। 

वेदांता ने इनकैब इंडस्ट्रीज़ के अधिग्रहण के साथ कॉपर और एलुमिनियम में अपने डाउनस्ट्रीम फुटप्रिन्ट को मजबूत बना लिया है। कंपनी ने तिमाही के दौरान लगभग 30% का कुल शेयरधारक प्रतिफल दर्ज किया, जो निफ्टी से 5x और निफ्टी मेटल सूचकांक से 2.7x बेहतर रहा, क्योंकि शेयरों ने बार-बार अपने अब तक के उच्चतम स्तर को छुआ। इसके अलावा, वेदांता ग्रुप ने उच्च-मूल्य क्रिटिकल मिनरल्स के तीन अतिरिक्त माइनिंग ब्लॉक हासिल किए, जिसके साथ कुल असाइन्ड ब्लॉक्स की संख्या 11 पर पहुंच गई है। कुल शेयरहोल्डर रिटर्न पिछले पांच सालों में 428 फीसदी रहा, जिससे कुल डिविडेंड यील्ड 73.5 फीसदी हो गई है। 

वित्तीय वर्ष 26 की तीसरी तिमाही के परिणामों पर टिप्पणी करते हुए, श्री अरुण मिश्रा, एग्ज़ीक्यूटिव डायरेक्टर, वेदांता लिमिटेड ने कहा, “वित्तीय वर्ष 26 की तीसरी तिमाही वेदांता के लिए बेहतरीन रही है, कंपनी ने अब तक का अधिकतम ₹15,171 करोड़ का एबिट्डा दर्ज किया, और हमारे दो व्यवसायों ने अपने अब तक के सर्वश्रेष्ठ वित्तीय परिणाम हासिल किए। एलुमिना एवं एलुमिनियम के रिकॉर्ड उत्पादन के चलते एलुमिनियम ने प्रति टन $1,268 का EBITDA मार्जिन दर्ज किया। 

ज़िंक इंडिया ने अब तक का अपना सर्वाधिक तिमाही एबिट्डा ₹6,064 करोड़ दर्ज किया, जो रिकॉर्ड खनन एवं परिष्कृत धातु उत्पादन से प्रेरित रहा, जिसमें कुल लाभ में चांदी का योगदान 44 फीसदी रहा। ज़िंक इंटरनेशनल ने उत्पादन में 28 फीसदी सालाना का योगदान दिया, इसमें गैम्सबर्ग ने अब तक की अधिकतम रिकवरी हासिल की है। हमारे ऑयल एवं गैस व्यवसाय ने भारत की पहली सबसी टेम्पलेट स्थापना के साथ एक महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल की, जबकि थर्मल पावर व्यवसाय ने सेल्स वॉल्युम में 62 फीसदी वृद्धि के साथ एबिट्डा में 188 फीसदी सालाना की वृद्धि दर्ज की। आयरन ओर, स्टील और फेरोक्रोम ने भी रिकॉर्ड उत्पादन दर्ज किया। 

स्टील बिलेट्स का उत्पादन 285 किलोटन रहा और फेरोक्रोम का उत्पादन भी 32 फीसदी सालाना की दर से बढ़ा। पांच प्योर प्ले संस्थाओं में डीमर्जर के अनुमोदन के साथ ये परिणाम हमारे संचालन की मजबूती को दर्शाते हैं। इनसे स्पष्ट है कि हम वेदांता 2.0 की यात्रा में भी तीव्र विकास के लिए तैयार हैं।“  
अजय गोयल, चीफ़ फाइनैंशियल ऑफिसर, वेदांता लिमिटेड ने कहा, ‘‘यह तिमाही वेदांता के लिए बेहतरीन रही है। हमने 60 फीसदी सालाना की बढ़ोतरी के साथ अब तक का अधिकतम त्रैमासिक कर के बाद मुनाफ़ा ₹7,807 करोड़ दर्ज किया है। हमारा त्रैमासिक राजस्व भी 19 फीसदी सालाना बढ़कर ₹45,899 करोड़ पर पहुंच गया है। इसी तरह एबिट्डा भी 34 फीसदी सालाना बढ़ोतरी के बाद रिकॉर्ड ₹15,171 करोड़ पर पहुंच गया है। एबिट्डा मार्जिन सालाना आधार पर 629 बेसिस पॉइंट्स की तेज़ वृद्धि के साथ 41% तक पहुँची। हमारी बैलेंस शीट लगातार मजबूत हो रही है, नेट डेब्ट टू EBITDA रेशो 1.40x से बेहतर होकर 1.23x पर पहुंच गया है। 

इसके अलावा एनसीएलटी से डीमर्जर का अनुमोदन मिलने के बाद क्रिसिल और इक्रा द्वारा एए रेटिंग की पुष्टि की गई है। साथ ही मूडीज़, फिच रेटिंग्स, एसएंडपी द्वारा वीआरएल क्रेडिट रेटिंग को भी स्टेबल से पॉज़िटिव किया जाना, वेदांता के विकास में मार्केट के भरोसे को दर्शाता है। अब हम विकास के अगले चरण में प्रवेश कर रहे हैं, ऐसे में हम सभी हितधारकों को दीर्घकालिक मूल्य प्रदान करने के लिए तैयार हैं।“

[@ जानिए क्यों ये आदमी 25 सालों से खा रहा है मिट्टी]


[@ नानी ने दिया नातिन को जन्म! जानिए,कैसे हुआ ये]


[@ अभिनेत्री की सेल्फी में दिखा भूत!]