businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

भारतीय शेयर बाजार लाल निशान में बंद, सेंसेक्स 322 अंक फिसला 

Source : business.khaskhabar.com | Jan 05, 2026 | businesskhaskhabar.com Market News Rss Feeds
 indian stock market closes in the red sensex slips 322 points 781591मुंबई । भारतीय शेयर बाजार सोमवार के कारोबारी सत्र में लाल निशान में बंद हुआ। दिन के अंत में सेंसेक्स 322.39 अंक या 0.38 प्रतिशत की गिरावट के साथ 85,439.62 और निफ्टी 78.25 अंक या 0.30 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 26,250.30 पर था।  
सेक्टोरल आधार पर निफ्टी रियल्टी 2.07 प्रतिशत, निफ्टी इंडिया डिफेंस 2.04 प्रतिशत, निफ्टी कंज्यूमर ड्यूरेबल्स 1.12 प्रतिशत, निफ्टी एफएमसीजी 0.68 प्रतिशत, निफ्टी मेटल 0.60 प्रतिशत और निफ्टी पीएसयू बैंक 0.46 प्रतिशत की तेजी के साथ बंद हुआ।
दूसरी तरफ निफ्टी आईटी 1.43 प्रतिशत, निफ्टी ऑयल एंड गैस 1.02 प्रतिशत, निफ्टी सर्विसेज 0.66 प्रतिशत, निफ्टी एनर्जी 0.62 प्रतिशत, निफ्टी हेल्थकेयर 0.32 प्रतिशत और निफ्टी फार्मा 0.21 प्रतिशत की गिरावट के साथ बंद हुआ।
सेंसेक्स पैक में बीईएल, एचयूएल, टाटा स्टील, अल्ट्राटेक सीमेंट, एक्सिस बैंक, एशियन पेंट्स, आईसीआईसीआई बैंक, मारुति सुजुकी, टाटा मोटर्स पैसेंजर व्हीकल्स, एसबीआई, टाइटन, ट्रेंट और अदाणी पोर्ट्स और पावर ग्रिड गेनर्स थे। एचडीएफसी बैंक, इन्फोसिस, एचसीएलटेक, बजाज फाइनेंस, टीसीएस, इटरनल, टेक महिंद्रा और एनटीपीसी लूजर्स थे।
मिडकैप और स्मॉलकैप में मिलाजुला कारोबार हुआ। निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 100.20 अंक या 0.16 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 61,265.70 और निफ्टी स्मॉलकैप 100 इंडेक्स 94.35 अंक या 0.53 प्रतिशत की तेजी के साथ 17,926.40 पर बंद हुआ।
बाजार के जानकारों ने कहा कि बाजार ने 2026 के पहले पूर्ण सप्ताह की शुरुआत सतर्कता के साथ की है। दिसंबर का जीएसटी संग्रह सकारात्मक रहा है। मैन्युफैक्चरिंग पीएमआई भी वृद्धि दिखा रहा है। चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में बैंक क्रेडिट का सकारात्मक रुझान मजबूती की ओर इशारा कर रहा हैं। आने वाले समय में बाजार की निगाहें अमेरिका से आने वाले आर्थिक डेटा, फेड की निर्देशों पर निर्भर करेगी।
सप्ताह के पहले कारोबारी दिन भारतीय शेयर बाजार के प्रमुख बेंचमार्कों ने मामूली गिरावट के साथ सपाट शुरुआत की। मिले-जुले वैश्विक संकेतों के बीच बीएसई सेंसेक्स 121.96 अंक गिरकर 85,640.05 पर खुला, जबकि निफ्टी 50 5.15 अंक बढ़कर 26,333.70 के स्तर पर खुला।
--आईएएनएस
 

[@ घर के कई वास्तु दोष दूर करती है तुलसी ]


[@ ये"सुपर फूड्स"सर्दियों की समस्याएं रखें दूर]


[@ एक बार फिर तैयार है टाइटैनिक, जानिए कैसे]