businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

भारतीय शेयर मार्केट हरे निशान में खुला, आईटी और मेटल शेयरों ने बाजार को दी मजबूती 

Source : business.khaskhabar.com | Dec 22, 2025 | businesskhaskhabar.com Market News Rss Feeds
 indian stock market opens in the green it and metal stocks boost the market 777780मुंबई । ग्लोबल मार्केट के मिले-जुले संकेतों के बीच हफ्ते के पहले कारोबारी दिन, सोमवार को भारतीय शेयर बाजार हरे निशान में खुला। इस दौरान 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 350 अंकों से ज्यादा उछलकर 85,145.90 पर खुला, तो वहीं एनएसई निफ्टी भी शानदार तेजी के साथ 26,055.85 लेवल पर खुला। 
शुरुआती कारोबार में खबर लिखे जाने तक सेंसेक्स 410 अंकों यानी 0.48 प्रतिशत की उछाल के साथ 85,338 स्तर पर कारोबार कर रहा था, जबकि निफ्टी 144.45 अंकों (0.56 प्रतिशत) की तेजी के साथ 26,115 स्तर पर ट्रेड कर रहा था।
इस बीच निफ्टी से सभी इंडेक्स हरे निशान में कारोबार करते हुए नजर आए। आईटी और मेटल शेयरों ने बाजार को मजबूती दी।
शुरुआती कारोबार में इंफोसिस, टेक महिंद्रा, टाटा स्टील, बीईएल, अडानी पोर्ट्स, एचसीएल टेक, सन फार्मा और मारुति सुजुकी के शेयरों में 3 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी दर्ज की गई। वहीं दूसरी ओर अल्ट्राटेक सीमेंट, पावर ग्रिड और एम एंड एम के शेयरों में गिरावट देखने को मिली।
सेक्टरवार देखें, तो निफ्टी आईटी में 1 प्रतिशत से अधिक की बढ़त दर्ज की गई। वहीं निफ्टी बैंक, निफ्टी एफएमसीजी जैसे इंडेक्स में भी अच्छी तेजी दर्ज की गई।
व्यापक बाजार में, निफ्टी मिडकैप इंडेक्स में 0.53 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई, जबकि निफ्टी स्मॉलकैप इंडेक्स में 0.59 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई।
शुरुआती कारोबार में रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 22 पैसे बढ़कर 89.45 पर पहुंच गया।
जियोजित इन्वेस्टमेंट्स लिमिटेड के चीफ इन्वेस्टमेंट स्ट्रैटेजिस्ट डॉ. वीके विजयकुमार ने कहा कि ऐसा लगता है कि बाजार साल के अंत में एक रैली की ओर बढ़ रहा है। रुपये में आई तेज गिरावट और नकदी बाजार में विदेशी निवेशकों (एफआईआई) की खरीदारी तेजी लाने वाले दो मुख्य कारक हैं।
उन्होंने कहा कि ये दोनों कारण एक-दूसरे को मजबूत करते हैं और इससे बाजार में शॉर्ट कवरिंग शुरू हो सकती है, जो बेंचमार्क इंडेक्स को नए उच्च स्तर तक पहुंचा सकती है। घरेलू आर्थिक स्थिति जो एकदम सही है और कमाई में बढ़ोतरी की संभावना, इस रैली को सपोर्ट कर सकती है। हालांकि, उच्च मूल्यांकन से तेजी पर लगाम लगेगी और रैली को नियंत्रण में रखा जा सकेगा।
--आईएएनएस
 

[@ पापियों को "नर्क" की याद दिलाता है ये मंदिर]


[@ जानिए क्यों ये आदमी 25 सालों से खा रहा है मिट्टी]


[@ महिलाओं की शर्ट के बटन बाई तरफ ही क्यों!]