businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

एलआईसी में निकली एजेंट सह सलाहकार के लिए भर्तियां

Source : business.khaskhabar.com | Feb 12, 2015 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 life insurance corporation of india Recruitment 2015 lic insurance agent cum advisor 94 Postsभारतीय जीवन बीमा निगम, ठाणे ( महाराष्ट्र) ने एलआईसी बीमा एजेंट सह सलाहकार के पद के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इस पद के लिए योग्य उम्मीदवार 28 फरवरी 2015 से पहले आवेदन कर सकते हैं। पद का नाम व पदों की संख्या। एलआईसी बीमा एजेंट सह सलाहकार : 25 कुल पद।

शैक्षणिक योग्यता : उम्मीदवार को किसी भी संकाय में स्नातक या एचएससी डिग्री होनी चाहिए।

आयु सीमा : उम्मीदवार की आयु 18 से 55 वर्ष तक निर्धारित की गई है।

चयन प्रक्रिया : उम्मीदवारों का चयन बैंक द्वारा आयोजित साक्षात्कार/परीक्षा के आधार पर किया जाएगा।

आवेदन कैसे करें.. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार पदों के ब्यौरे और अन्य नियमों और शतोंü के लिए नीचे दिए गए लिंक के माध्यम से पूर्ण जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
https://www.maharojgar.gov.in/DeSePortal/faces/oracle/webcenter/portalapp/pages/portalPages/jobPostedOnMaharojgar.jspx?_afrWindowId=null&_afrLoop=168939121153755&_afrWindowMode=0&_adf.ctrl-state=rx80vqlvj_31#%40%3F_afrWindowId%3Dnull%26_afrLoop%3D168939121153755%26_afrWindowMode%3D0%26_adf.ctrl-state%3Dkno0f9f6z_39

Headlines