businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

भारतीय शेयर बाजार सपाट खुला, मेटल और एनर्जी स्टॉक्स में खरीदारी

Source : business.khaskhabar.com | Jan 14, 2026 | businesskhaskhabar.com Market News Rss Feeds
 indian stock market opens flat metal and energy stocks see buying 783937मुंबई । भारतीय शेयर बाजार बुधवार के कारोबारी सत्र में सपाट खुला। शुरुआती कारोबार में सुबह 9:19 पर सेंसेक्स 68.79 अंक या 0.08 प्रतिशत की गिरावट के साथ 83,558.90 और निफ्टी 39.15 अंक या 0.15 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 25,694.20 पर था। 
बाजार में तेजी भरने का काम मेटल और एनर्जी स्टॉक्स कर रहे हैं। शुरुआती कारोबार में निफ्टी मेटल 0.65 प्रतिशत, निफ्टी एनर्जी 0.54 प्रतिशत, निफ्टी पीएसई 0.51 प्रतिशत, निफ्टी कमोडिटीज 0.38 प्रतिशत, निफ्टी ऑयल एंड गैस 0.36 प्रतिशत और निफ्टी इंडिया डिफेंस 0.28 प्रतिशत की तेजी के साथ हरे निशान में थे।
दूसरी तरफ निफ्टी रियल्टी 0.50 प्रतिशत, निफ्टी आईटी 0.33 प्रतिशत, निफ्टी ऑटो 0.17 प्रतिशत, निफ्टी कंज्प्शन 0.14 प्रतिशत की गिरावट के साथ लाल निशान में थे।
मिडकैप और स्मॉलकैप में मिलाजुला कारोबार हो रहा है। निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 8 अंक की मामूली कमजोरी के साथ 59,590 और निफ्टी स्मॉलकैप 100 इंडेक्स 84.10 अंक या 0.49 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 17,379 पर था।
सेंसेक्स पैक में टाटा स्टील, एनटीपीसी, बीईएल, इन्फोसिस, एमएंडएम, आईसीआईसीआई बैंक, एचडीएफसी बैंक, ट्रेंट, टाइटन और आईटीसी गेनर्स थे। टीसीएस, एशियन पेंट्स, कोटक महिंद्रा, एचसीएल टेक, इंडिगो, अल्ट्राटेक सीमेंट, सन फार्मा, पावर ग्रिड, बजाज फिनसर्व, टेक महिंद्रा और एचयूएल लूजर्स थे।
अंतरराष्ट्रीय बाजारों में तेजी के साथ कारोबार हो रहा है। टोक्यो, शंघाई, हांगकांग, बैंकॉक, सोल और जकार्ता हरे निशान में थे। अमेरिकी बाजार मंगलवार को लाल निशान में बंद हुए थे।
मेटल में तेजी का फायदा कमोडिटी सेगमेंट में देखने को मिल रहा है। खबर लिखे जाने तक कॉमेक्स में सोना 0.80 प्रतिशत की तेजी के साथ 4,635.74 डॉलर प्रति औंस और चांदी 5.21 प्रतिशत की तेजी के साथ अपने ऑल-टाइम हाई 90.81 डॉलर प्रति औंस पर है।
वहीं, कच्चे तेल में गिरावट बनी हुई है। ब्रेंट क्रूड 65 डॉलर प्रति डॉलर और डब्ल्यूआई 61 डॉलर प्रति डॉलर पर है।
--आईएएनएस 

[@ खुद को160बार कटवाया जहरीले सांपों से, क्यों!]


[@ अनूठा कारनामा, महिला ने बालों से बनाया कोट]


[@ सावधान! मोटापे से पेट के कैंसर का खतरा]


Headlines