businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

नए साल के पहले दिन सोने की कीमतों में मामूली बदलाव, चांदी में आई गिरावट 

Source : business.khaskhabar.com | Jan 01, 2026 | businesskhaskhabar.com Commodity News Rss Feeds
 gold prices see marginal change on new years day silver falls 780753नई दिल्ली। नए साल के पहले दिन गुरुवार को सोने की कीमत में मामूली बदलाव देखने को मिला है और चांदी की कीमत में हजार रुपए से अधिक की गिरावट देखने को मिली है।  

इंडिया बुलियन ज्वेलर्स एसोसिएशन (आईबीजेए) के मुताबिक, 24 कैरेट सोने के 10 ग्राम की कीमत 266 रुपए बढ़कर 1,33,461 रुपए हो गई है, जो कि पहले 1,33,195 रुपए प्रति 10 ग्राम थी।

22 कैरेट सोने का दाम बढ़कर 1,22,250 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गया है, जो कि पहले 1,22,007 रुपए प्रति 10 ग्राम था। 18 कैरेट सोने का कीमत 99,896 रुपए प्रति 10 ग्राम से बढ़कर 1,00,096 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गई है।

सोने के उलट चांदी की कीमतों में गिरावट देखने को मिली है। चांदी का दाम 1,170 रुपए कम होकर 2,29,250 रुपए प्रति किलो हो गया है, जो कि पहले 2,30,420 रुपए प्रति किलो था।

वायदा बाजार में भी सोने और चांदी की कीमतों में मामूली बदलाव हुआ है। सोने का 5 फरवरी 2026 के कॉन्ट्रैक्ट का दाम 0.08 प्रतिशत कम होकर 1,35,690 रुपए हो गया है। चांदी के 5 मार्च 2026 के कॉन्ट्रैक्ट का दाम 0.03 प्रतिशत कम होकर 2,35,800 रुपए हो गया है।

नए साल के अवसर पर दुनिया के ज्यादातर बड़े बाजार बंद हैं। इस कारण अंतरराष्ट्रीय स्तर सोने और चांदी की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुई है। सोना 4,332 डॉलर प्रति औंस और चांदी 70.8 डॉलर प्रति औंस पर है।

अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सोने और चांदी में सामान्य कारोबार शुक्रवार से होगा।

2025 में सोने और चांदी ने शानदार रिटर्न दिया है। इस दौरान की कीमतों में रिकॉर्ड 65 प्रतिशत की बढ़त देखी गई है। चांदी ने 140 प्रतिशत से ज्यादा का रिटर्न दिया है। अधिक रिटर्न की वजह वैश्विक अस्थिरता, अमेरिकी टैरिफ और कई देशों के बीच युद्ध को माना जा रहा है।

--आईएएनएस

[@ जब इस डायरेक्टर ने राखी गुलजार को मारा था थप्पड़]


[@ ताबूत के अंदर मिले 3,000 साल पुराने फिंगरप्रिंट]


[@ इस दिशा में हो मंदिर, तो घर में होती है कलह]


Headlines