businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

सोना ऑल-टाइम हाई के करीब, चांदी की कीमत फिर 2.42 लाख रुपए के पार

Source : business.khaskhabar.com | Jan 09, 2026 | businesskhaskhabar.com Commodity News Rss Feeds
 gold nears all time high silver again crosses rs 242 lakh 782847नई दिल्ली। सोने और चांदी की कीमतों में शुक्रवार को फिर से तेजी देखने को मिली है, जिससे सोने की कीमत अपने ऑल-टाइम हाई के करीब पहुंच गई है। चांदी का दाम फिर से 2.42 लाख रुपए प्रति किलो से अधिक हो गया है। 

इंडिया बुलियन ज्वेलर्स एसोसिएशन (आईबीजेए) के मुताबिक, 24 कैरेट सोने का दाम 1,349 रुपए बढ़कर 1,37,122 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया है, जो कि गुरुवार को 1,35,773 रुपए प्रति 10 ग्राम पर था। हाजिर बाजार में सोने का ऑल-टाइम हाई 1,37,956 रुपए प्रति 10 ग्राम है, जो कि 26 दिसंबर 2025 को देखा गया था। 22 कैरेट सोने का दाम बढ़कर 1,25,604 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गया है, जो कि पहले 1,24,368 रुपए प्रति 10 ग्राम था। 18 कैरेट सोने की कीमत 1,01,830 रुपए प्रति 10 ग्राम से बढ़कर 1,02,842 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गई है। सोने के साथ चांदी की कीमतों में भी उछाल देखने को मिला है। चांदी का दाम 6,982 रुपए बढ़कर 2,42,808 रुपए प्रति किलो हो गया है, जो कि पहले 2,35,826 रुपए प्रति किलो था। 

मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) पर भी सोने और चांदी की कीमतों में तेज उछाल दर्ज किया गया। सोने के 05 फरवरी 2026 के कॉन्ट्रैक्ट का दाम 0.48 प्रतिशत बढ़कर 1,38,398 रुपए और चांदी के 05 मार्च 2026 के कॉन्ट्रैक्ट का दाम 2.19 प्रतिशत बढ़कर 2,48,657 रुपए पर पहुंच गया है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने और चादी की कीमतों में तेज उछाल दर्ज किया गया। सोने की कीमत 0.80 प्रतिशत बढ़कर 4,495 डॉलर प्रति औंस और चांदी की कीमत 4.05 प्रतिशत बढ़कर 78.313 डॉलर प्रति औंस पर हो गई है। 

एलकेपी सिक्योरिटीज के जतिन त्रिवेदी ने कहा कि कल की कमजोरी के बाद सोने की कीमतों में तेजी देखी गई। कॉमेक्स पर सोना का सपोर्ट 4,450 डॉलर प्रति औंस है और रुकावट का स्तर 4,475 डॉलर प्रति औंस पर है। उन्होंने आगे कहा कि आने वाले समय में सोना 1,36,500 रुपए और 1,39,000 रुपए की रेंज में रह सकता है और वैश्विक आर्थिक आंकड़े सोने की दिशा तय करेंगे। -आईएएनएस

[@ ये है "भूतिया" जंगल,जान देने आते है लोग]


[@ कमाल के टिप्स पाएं: खूबसूरत कमसिन त्वचा]


[@ घर के कई वास्तु दोष दूर करती है तुलसी ]