businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

सोने की कीमत इस हफ्ते 2,300 रुपए से अधिक बढ़ी, चांदी का दाम 2.42 लाख रुपए के पार

Source : business.khaskhabar.com | Jan 10, 2026 | businesskhaskhabar.com Commodity News Rss Feeds
 gold prices rise by over rs 2300 this week silver crosses rs 242 lakh mark 783153मुंबई। सोने और चांदी की कीमतों में इस हफ्ते तेजी देखने को मिली है, जिससे सोने की कीमत 1.37 लाख रुपए प्रति 10 ग्राम और चांदी का दाम 2.42 लाख रुपए रुपए प्रति किलो से अधिक हो गया है। 

इंडिया बुलियन ज्वेलर्स एसोसिएशन (आईबीजेए) के मुताबिक, 24 कैरेट सोने का दाम एक हफ्ते में 2,340 रुपए बढ़कर 1,37,122 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गया है, जो कि पहले 1,34,782 रुपए प्रति 10 ग्राम था। हाजिर बाजार में सोने का दाम ऑल-टाइम हाई के करीब है, जो कि 1,37,956 रुपए प्रति 10 ग्राम है। 22 कैरेट सोने की कीमत बढ़कर 1,25,604 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गई है, जो कि पहले 1,23,460 रुपए था। 18 कैरेट सोने का दाम 1,01,087 रुपए प्रति 10 ग्राम से बढ़कर 1,02,842 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गया है। 

सोने के साथ चांदी की कीमतों में तेज उछाल दर्ज किया गया है और इसकी कीमत 8,258 रुपए बढ़कर 2,42,808 रुपए प्रति किलो हो गई है, जो कि पहले 2,34,550 रुपए प्रति किलो थी। अंतरराष्ट्रीय बाजारों में इस हफ्ते सोने और चांदी में तेजी देखने को मिली। सोने का दाम 4,345 डॉलर प्रति औंस से बढ़कर 4,500 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया है और चांदी की कीमत 71.30 डॉलर प्रति औंस से बढ़कर 79 डॉलर प्रति औंस हो गई है। जानकारों ने कहा कि सोने की कीमतों में तेजी देखी गई। 

कॉमेक्स पर सोने का सपोर्ट 4,450 डॉलर प्रति औंस है और रुकावट का स्तर 4,475 डॉलर प्रति औंस पर है। आने वाले समय में सोना 1,36,500 रुपए और 1,39,000 रुपए की रेंज में रह सकता है और वैश्विक आर्थिक आंकड़े सोने की दिशा तय करेंगे। वहीं, लगातार आपूर्ति में कमी और इंडस्ट्रीयल मांग के कारण चांदी की कीमत में तेज बढ़ोतरी देखी जा रही है। -आईएएनएस

[@ ताबूत के अंदर मिले 3,000 साल पुराने फिंगरप्रिंट]


[@ शाम को ना करें ये काम, वरना हो जाएंगे कंगाल]


[@ नानी ने दिया नातिन को जन्म! जानिए,कैसे हुआ ये]


Headlines