businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

अदाणी ग्रुप की बड़ी घोषणा, कच्छ में करेगा 1.5 लाख करोड़ रुपए का निवेश

Source : business.khaskhabar.com | Jan 11, 2026 | businesskhaskhabar.com Market News Rss Feeds
 adani group makes major announcement to invest ₹15 lakh crore in kutch 783266अहमदाबाद। अदाणी ग्रुप अगले 5 वर्षों में गुजरात के कच्छ क्षेत्र में 1.5 लाख करोड़ रुपए का निवेश करेगा। यह बात अदाणी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकनॉमिक जोन (एपीएसईजेड) लिमिटेड के मैनेजिंग डायरेक्टर करण अदाणी ने रविवार को कही। 

करण अदाणी ने कहा कि यह निवेश दिखाता है कि भारत एक साथ आर्थिक तरक्की, पर्यावरण की रक्षा और ऊर्जा की जरूरतों को पूरा कर सकता है।

राजकोट में आयोजित एक कार्यक्रम में करण अदाणी ने कहा कि गुजरात अदाणी ग्रुप के लिए सिर्फ निवेश का राज्य नहीं है, बल्कि यही उनकी पूरी यात्रा की नींव है। इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी शामिल थे।

उन्होंने कहा, "हमारे चेयरमैन गौतम अदाणी का हमेशा से यह मानना रहा है कि हमारे ग्रुप की तरक्की देश के विकास से अलग नहीं होनी चाहिए। गुजरात वह जगह है, जहां से अदाणी ग्रुप की शुरुआत हुई थी और यही वह राज्य है जहां हमारी दीर्घकालिक प्रतिबद्धता टिकी हुई है। इसी आधार पर आगे बढ़ते हुए अदाणी ग्रुप अगले पांच वर्षों में कच्छ क्षेत्र में 1.5 लाख करोड़ रुपए का निवेश करने के लिए प्रतिबद्ध है।"

गुजरात के प्रशासनिक मॉडल की तारीफ करते हुए करण अदाणी ने कहा कि राज्य ने व्यापार करने में आसानी को बहुत पहले ही जमीन पर दिखा दिया था, जब यह शब्द राष्ट्रीय नीति का हिस्सा भी नहीं बना था। उन्होंने यह भी कहा कि हम अगले 10 वर्षों में मुंद्रा बंदरगाह की क्षमता को दोगुना कर देंगे।

उन्होंने कहा कि तेज फैसले लेने की प्रक्रिया, मजबूत संस्थाएं और उद्योगों के प्रति सम्मान ने गुजरात में विकास के अनुकूल माहौल बनाया। बाद में यही मॉडल प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में सहयोगी और प्रतिस्पर्धी संघवाद के जरिए पूरे देश में लागू हुआ।

प्रधानमंत्री मोदी की तारीफ करते हुए करण अदाणी ने कहा, "प्रधानमंत्री मोदीके नेतृत्व में भारत में बड़ा बदलाव आया है। प्रधानमंत्री ने राजकोट में वाइब्रेंट गुजरात क्षेत्रीय सम्मेलन से पहले एक व्यापार प्रदर्शनी का उद्घाटन किया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य निवेश के अवसरों को दिखाना और भारत की आर्थिक प्रगति में गुजरात की भूमिका को मजबूत करना है।

--आईएएनएस

[@ कमाल के टिप्स पाएं: खूबसूरत कमसिन त्वचा]


[@ इस एक्ट्रेस ने माना, खाना बनाने से दूर होता है तनाव]


[@ मस्जिद में सिर्फ महिलाए पढती हैं नमाज,ऎसा क्यों]