businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

बीएसई ऑल डेरिवेटिव्स स्टॉक इंडेक्स लॉन्च हुआ, निवेशकों को पैसिव रणनीति बनाने में मिलेगी मदद

Source : business.khaskhabar.com | Jan 09, 2026 | businesskhaskhabar.com Market News Rss Feeds
 bse all derivatives stock index launched will help investors create passive strategies 782879मुंबई। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) ने शुक्रवार को बीएसई ऑल डेरिवेटिव्स स्टॉक इंडेक्स लॉन्च किया। इसका उद्देश्य बीएसई 500 इंडेक्स के उन शेयरो को ट्रैक करना है,जिनमें डेरिवेटिव ट्रेडिंग होती है। इस नए इंडेक्स को निवेशक एक्सचेंज ट्रेडेड फंड्स (ईटीएफ) और इंडेक्स फंड जैसी पैसिव रणनीति बनाने के लिए उपयोग कर सकते हैं। इसे पीएमएस रणनीतियों में बेंचमार्किंग, एफएफ स्कीम और फंड पोर्टफोलियो के लिए उपयोग किया जा सकता है। 

बीएसई इंडेक्स सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड के एमडी और सीईओ आशुतोष सिंह ने कहा कि यह इंडेक्स भारत में बाजार बेंचमार्क तैयार करने के तरीके में एक संरचनात्मक बदलाव का प्रतीक है। यह इंडेक्स डेरिवेटिव के लिए पात्र संपूर्ण इक्विटी बाजार का गतिशील रूप से प्रतिनिधित्व करता है और इस प्रकार भारत के पूंजी बाजारों की बदलती गहराई, तरलता और परिपक्वता को दर्शाता है। 

सिंह ने आगे कहा, "यह बाजार प्रतिभागियों को एक पारदर्शी, नियम-आधारित बेंचमार्क प्रदान करता है जो पात्र बाजार के साथ स्वचालित रूप से विस्तारित और संकुचित होकर डेरिवेटिव इकोसिस्टम के साथ विकसित होता है।" बीएसई ऑल डेरिवेटिव स्टॉक्स इंडेक्स के घटकों का भार फ्लोट-एडजस्टेड मार्केट कैपिटलाइजेशन और मोमेंटम स्कोर के गुणनफल के आधार पर निर्धारित किया जाता है, जिसमें प्रत्येक शेयर के भार की अधिकतम सीमा 10 प्रतिशत है। इसका आधार मूल्य 1,000 है, पहली मूल्य निर्धारण तिथि 23 जून, 2014 है, और इसका पुनर्गठन हर छह महीने में जून और दिसंबर में किया जाता है। 

बयान में आगे कहा गया कि बीएसई के सूचकांकों के इस नए संयोजन के साथ, निवेशक अब बाजार के व्यापक अवसरों का लाभ उठा सकते हैं और अपनी निवेश रणनीतियों को और मजबूत कर सकते हैं। इससे पहले दिसंबर 2025 में, बीएसई ने डाक विभाग के साथ एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए थे, जिसके तहत इंडिया पोस्ट के व्यापक डाक नेटवर्क के माध्यम से म्यूचुअल फंड उत्पादों का वितरण संभव हो सकेगा। 

तीन साल के इस समझौते के तहत, डाक विभाग के चयनित कर्मचारियों और एजेंटों को प्रशिक्षित किया जाएगा और उन्हें प्रमाणित म्यूचुअल फंड वितरक के रूप में नियुक्त किया जाएगा, ताकि वे बीएसई के एसटीएआर म्यूचुअल फंड प्लेटफॉर्म के माध्यम से उत्पाद और निवेशक सेवाएं प्रदान कर सकें। -आईएएनएस

[@ कोमा से बाहर आते ही बोलने लगा दूसरे देश की भाषा]


[@ इस आश्रम में 43 वर्षो से जल रही अखंड अग्नि]


[@ शबाना आजमी को शुरुआती दिनों में इस एक्टर से मिली थी फटकार]